Gmail Account :- नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है, हमारी ऑफिशल वेबसाइट Career Bhaskar में। दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम जानेगे, कि कैसे हम दो मिनट में जीमेल अकाउंट बना सकते है। तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े। साथ ही इस पोस्ट में हम आपको Gmail अकाउंट के फायदे भी बतायेगे।
Gmail Account क्या है?
यदि आपको gmail अकाउंट के बारे में पता नहीं है। तो आपकी जानकारी के लिए बता दू की जीमेल एक फ्री ईमेल सर्विस है, जिससे आप आसानी से घर बैठे कोई भी संदेश दूसरे व्यक्ति को भेज सकते हैं। आप संदेश के साथ फोटो, डॉक्यूमेंट, फाइल को अटैच करके भी भेज सकते हैं। Gmail को गूगल ने 1 अप्रैल 2004 को रिलीज किया था।
जीमेल अकाउंट कैसे बनाये?
Gmail अकाउंट आप अपने मोबाइल से या कंप्यूटर से बना सकते हो। वो भी आसानी से, चलिए दोस्तों जानते है, गूगल अकाउंट बनाने की आसान प्रक्रिया ।
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल में गूगल ओपन कर ले, इसके बाद जीमेल सर्च कर ले ।
- जैसे जीमेल ओपन हो, उसमे sign in के ऑपशन को क्लिक कर दे।
- sign in के ऑप्शन को क्लिक करने के बाद आपको एंटर ईमेल या क्रिएट अकाउंट का ऑपशन देखेगा।
- उसमे आप क्रिएट अकाउंट के ऑपशन पर क्लिक कर दे। आपको अकाउंट फॉर माय सेल्फ या बिज़नेस अकाउंट का ऑप्शन देखेगा।
- यदि आपको जीमेल बिज़नेस के लिए बनानी है तो आप बिज़नेस अकाउंट पर क्लिक कर दे या फिर माय सेल्फ अकाउंट पर क्लिक कर दे।
- इन दोनों ऑपशन में से किसी भी ऑपशन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायगा।
Need Help Tell us on Instagram – Click Here
- नए पेज में आप से आपका नाम तथा यूजर नाम डालना होगा। उसके बाद आपको एक पासवर्ड क्रिएट करना पड़ेगा।
- ये सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद Next के ऑपशन पर क्लिक कर दे। इसके बाद आपसे वो आपका मोबाइल नंबर मांगेगा।
- इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर 6 नंबर का कोड आएगा। कोड एंटर करने के बाद आपसे वह बर्थडे डेट और जेंडर के बारे में पूछेगा।
- यह सभी जानकारी भरने के बाद आपका जीमेल अकाउंट रेडी हो जायेगा।
सारांश :- तो दोस्तों कुछ इस तरह आप अपना जीमेल अकाउंट क्रिएट कर सकते है। यदि आपको जीमेल अकाउंट क्रिएट करने में कोई परेशानी होती है। तो आप हमसे कमेंट में बता सकते है।
यह भी पढ़े:
- GST Website नहीं चल रही है, तो क्या करे।
- Rediffmail नहीं खुल रहा, तो क्या करे।
- PUBG गेम नहीं चल रहा, तो क्या करे।
- Josh App नहीं चल रहा है तो क्या करे।
- SSC Website नहीं चल रही, तो क्या करे।
Tag :- bina mobile number ke gmail account kaise banaye, 2 minute me gmail account kaise banaye, create gmail account in 2 minute, gamil account kaise banaye