गाड़ी में ब्रेक फेल होने पर क्या करें? किस तरह से गाड़ी रोके! GK in Hindi General Knowledge

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका करियर भास्कर की ऑफिसियल वेबसाइट पर। आज की इस पोस्ट में हम देखेंगे कि यदि आप कि गाड़ी का ब्रेक फेल हो जाएं (What to do if the brakes fail in the car?), तो आप किस तरह से गाड़ी को रोकेंगे, आप इसके लिए क्या उपाय कर सकते है? एवं आप किस तरह से आप अपनी सुरक्षा करेंगे, तो चलिए जानते है कि गाड़ी के ब्रेक फ़ैल होने पर क्या करे।

What to do if the brakes fail in the car
What to do if the brakes fail in the car?

गाड़ी का ब्रेक फेल होने पर गाड़ी रोकने के बेहतरीन ऊपाय:

Accelerator (Throttle Pedal) से धीरे धीरे पैर हटाये – दोस्तों सबसे पहले आप सभी लोग  एक्सिलेटर से धीरे-धीरे पैर हटाये। गाड़ी कि गति को धीरे-धीरे कम करें, जब आप की गाड़ी की गति कम हो जायेगी तब आप Hand Break खींच कर कार को रोक सकते है।

ऐसी ही जानकारिओं के लिए हमारे Whats App ग्रुप से जुड़े ।

गाड़ी के सारे गियर एक-एक करके उतारते जाए- यदि आप गाड़ी को चला रहे हो और गाड़ी का ब्रेक न लगे, तो सबसे पहले गाड़ी के सारे गियर एक-एक करके उतारते जाएं। जिससे गाड़ी कि गति अपने आप कम होने लगेगी। और जब गाड़ी की गति कम हो जाए तब आप उस गाडी से उतर कर सुरक्षित रह सकते है।

पार्किंग ब्रेक (Hand Break) ऊपर नीचे करते रहे – दोस्तों जब गाड़ी की स्पीड धीरे धीरे कम होने लगे तब आप सभी लोगों को, पार्किंग ब्रेक (हैंड ब्रेक) को धीरे-धीरे ऊपर नीचे करते रहे। जिससे कि गाड़ी रूकने लगेगी।

गाड़ी की लाइट और शीशे खोल दे- दोस्तों ऐसी स्थितियों में आप सबसे पहले गाड़ी की सारी लाईटें जला ले व सारे शीशे खोल ले। गाड़ी की लाइट चालू करने से आसपास से गुजरने वाले वाहन चालकों को संकेत मिलेगा। जिसकी वजह से दुसरे के साथ साथ आप भी सुरक्षित रहेंगे। गाड़ी के शीशे खुलें रहने से हवा से गाड़ी कि गति को कम करने में मदद मिलेगी।

यदि आप के पास कोई उपाय न बचे तो गाड़ी का इंजन बंद कर दें –  यह उपाय सबसे ज्यादा फायदेमंद है, जिससे जान बचने के चांसेज अधिक होते हैं। इससे गाड़ी का इंजन पर बुरा असर तो पड़ता है लेकिन जान बच जाती है।

गाड़ी को चढ़ाई पर चढाये –  गाड़ी को किसी रेतिली व मिट्टी वाली जगह पर ले जाएं। यदि गाड़ी कि गति तेज हो तो उसे किसी चढ़ाई पर चढ़ाने का प्रयास करें। जिससे कि गाड़ी कि गति अपने control में आ जायेगी।

किसी दलदली भूमि व डिवाइडर से – दोस्तों यदि आप अपनी गाड़ी नहीं रोक पा रहे हो, तो गाड़ी को ऐसी जगह ले जाने का प्रयास करें। जहां अधिक खेती हो या किसी दलदली जमीन पर या फिर किसी किसी डिवाइडर के माध्यम से गाड़ी को रोकने का प्रयास करें। जिससे कि गाड़ी धीरे धीरे रूकने लगेगी।

दोस्तों आज कि यहां पोस्ट आप लोगों को कैसी लगी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

यदि आप डेली न्यूज़ अपडेट्स पाना चाहते हैं तो आप हमारे वाट्सएप और टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं, जिससे आप लोगों को हमारी पोस्ट से संबंधित जानकारी प्राप्त करने में आसानी होगी।

ऐसी ही जानकारिओं के लिए हमारे Telegram ग्रुप से जुड़े ।
telegram-button.

Also Read :

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *