Gmail ID कैसे डिलीट करे | Gmail ID Delete Karne Ka Tarika

आप सभी ने कभी न कभी ईमेल आईडी जरूर बनाई होगी। अभी के टाइम में Email ID की जरुरत बहुत बढ़ गयी है। मोबाइल से लेकर कंप्यूटर तक ईमेल आईडी का काम पड़ता ही है। ऐसे में आपको Email ID बनाना तो आता ही होगा पर क्या आपको उस ईमेल आईडी को डिलीट करना आता है। अगर नहीं आता तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत ज्यादा जरुरी साबित होने वाली है। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से यह बतायेगे की आप ईमेल आईडी कैसे डिलीट कर सकते है।

Gmail ID Kaise Delete Kare
Gmail ID Kaise Delete Kare

वैसे तो ईमेल आईडी बहुत से प्लेटफार्म पर बनाई जा सकती है, जैसे की Gmail, Outlook या याहू। पर आज हम आपको Gmail पर ईमेल आईडी कैसे डिलीट करे यह बतायेगे।

Gmail ID कैसे डिलीट करे :

जीमेल पर ईमेल आइडी डिलीट करने के लिए सबसे पहले आप कंप्यूटर या फ़ोन पर इंटरनेट ब्राउजर खोले। फिर उसमे gmail.com लिख कर सर्च करे और sign in करे।

अगर आप मोबाइल से साइन इन करते है तो आपको बायीं तरफ एक menu का आइकॉन दिखेगा वह आपको क्लिक करना है।

Menu खुलने के बाद उसके बाद पेज के अंत मे ‘view Gmail in : Mobile | Older version | Desktop’ option दिखेगा जिसमे आपको ‘Desktop’ ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Sign in करने के बाद आप नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले आप Gmail.com पर जाकर sign in करे।
  • Sign in करने के बाद आपको दायी तरफ square बॉक्स में छोटे 9 बिंदु दिखेंगे। उस पर आप क्लिक कर, दिए options में से ‘Google Account’ सिलेक्ट करे।
  • उसके बाद ‘Data & personalization’ ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • जहाँ आपको ‘Delete a service or your account’ के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने 2 option आएंगे, ‘Delete a Google Service’ और ‘Delete your Google Account’। जिसमे आपको ‘Delete your Google Account’ चुनना है।
  • ‘Delete your Google Account’ पर क्लिक करने के बाद एक पेज खुलेगा जिसमें आपका Email Id लिखा हुआ होगा। उसमें आपको अपना पासवर्ड डालना होगा और Sign in पर क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद एक पेज खुलेगा जिसमें ‘Download Your Data’ का option होगा। जिससे हम उस ID में स्टोर हुआ डाटा डाउनलोड कर सकते है।
  • यदि आपको यह डाटा नहीं चाहिए तो आप सीधा ‘Delete Your Account’ विकल्प चुने, जिससे आपकी ईमेल आईडी पूर्ण रूप से डिलीट हो जाएगी।

तो दोस्तों कुछ इस तरह आप अपनी Gmail आईडी डिलीट कर सकते है।

अगर आपको अभी भी कोई doubt या समस्या है तो आप नीचे दिया हुआ वीडियो भी देख सकते है या कमेंट कर के अपनी समस्या पूछ सकते है, जिसका रिप्लाई हम जल्द से जल्द करेंगे।

YouTube चैनल Subscribe करे  Click Here
Telegram में जुड़ेClick Here
Instagram से संपर्क करे Click Here

1 thought on “Gmail ID कैसे डिलीट करे | Gmail ID Delete Karne Ka Tarika”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *