दोस्तों अगर कल आप PNB (Punjab National Bank) बैंक जाने का सोच रहे है और जानना चाहते है की कल बैंक खुलेगा या नहीं तो आप एकदम सही जगह पर आये है। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से यह बतायेगे की कल PNB बैंक खुलेगा या नहीं। तो दोस्तों अब इस लेख को आगे बढ़ाते हुए शुरू करते है और आपको बताते है की कैसे आप पता कर सकते है की आज बैंक खुलेगा या नहीं।

कल PNB बैंक खुलेगा या नहीं?
PNB बैंक राष्ट्रीय अवकाश, रविवार, त्योहारों और हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहता है।
Register by clicking here and get a cash bonus of up to 900 Rupees (Limited Time Offer) |
ऐसे में अगर आप पंजाब नेशनल बैंक जाने का सोच रहे है तो आप calender में देख ले की कल कोई राष्ट्रीय अवकाश, सार्वजनिक अवकाश, रविवार या दूसरा या चौथा शनिवार तो नहीं है। अगर इनमे से कुछ नहीं है तो बैंक कल खुले होंगे।
PNB बैंक कितने बजे तक चालू रहता है?
दोस्तों PNB बैंक सोमवार से शुक्रवार सुबह 10:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक चालू रहता है।
और महीने के पहले, तीसरे और पांचवे शनिवार को भी सुबह 10:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक चालू रहता है।
Tomorrow PNB Bank Will Open or Not – FAQs :
PNB बैंक के अवकाश कब होते है?
भारत में PNB बैंक के अवकाश त्योहारों, राष्ट्रीय अवकाश एवं हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को होते है।
भारत में बैंक कब बंद होते है?
भारत में बैंक राष्ट्रीय अवकाश, त्योहारों और हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते है।
YouTube चैनल Subscribe करे | Click Here |
Telegram में जुड़े | Click Here |
Instagram से संपर्क करे | Click Here |
यह भी पढ़े :
दोस्तों ऐसे ही उपयोगी जानकारियों के लिए हमारी वेबसाइट के साथ जुड़े रहे।
Tags : – kl bank khulega, holiday hai kya, khula rahega, chalu, kal bank band hai, kal bank khula hai.