कल Canara Bank खुलेगा या नहीं, जानिए यहाँ !

दोस्तों अगर कल आप Canara Bank जाने का सोच रहे है और जानना चाहते है की कल बैंक खुलेगा या नहीं तो आप एकदम सही जगह पर आये है। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से यह बतायेगे की कल Canara Bank खुलेगा या नहीं। तो दोस्तों अब इस लेख को आगे बढ़ाते हुए शुरू करते है और आपको बताते है की कैसे आप पता कर सकते है की कल Canara Bank खुलेगा या नहीं।

Kal Canara Bank Khula hai
Kal Canara Bank Khula hai

Canara Bank के बारे में !

केनरा बैंक (Canara Bank) भारत की एक प्रमुख वाणिज्यिक बैंक है। भारत में Canara Bank की स्थापना 1906 में, श्री अम्मेम्बल सुब्बा राव पई, एक महान दूरदर्शी और परोपकारी द्वारा की गयी थी।

इस नाते यह भारत के सबसे पुराने भारतीय बैंकों में से है। 2013 तक Canara Bank की भारत और अन्य देशों में 3600 से अधिक शाखायें थीं, बैंगलोर में अधिकतम शाखाओं के साथ। इसका मुख्य कार्यालय Bangalore में स्थित है।

कल Canara Bank खुलेगा या नहीं?

Canara Bank राष्ट्रीय अवकाश, रविवार, त्योहारों और हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहता है।

ऐसे में अगर आप बैंक जाने का सोच रहे है तो आप calender में देख ले की कल कोई राष्ट्रीय अवकाश, सार्वजनिक अवकाश, रविवार या दूसरा या चौथा शनिवार तो नहीं है। अगर इनमे से कुछ नहीं है तो कल Canara Bank खुला होगा।

Canara Bank कितने बजे तक चालू रहता है?

दोस्तों Canara Bank सोमवार से शुक्रवार सुबह 10:00 बजे से शाम 03:30 बजे तक चालू रहता है।

और महीने के पहले, तीसरे और पांचवे शनिवार को भी सुबह 10:00 बजे से शाम 03:30 बजे तक चालू रहता है।

Tomorrow Canara Bank Working or Not – FAQs :

केनरा बैंक के अवकाश कब होते है?

भारत में केनरा बैंक के अवकाश त्योहारों, राष्ट्रीय अवकाश एवं हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को होते है।

Canara Bank किस शनिवार को बंद रहता है?

Canara Bank हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहता है।

यह भी पढ़े :

दोस्तों ऐसे ही उपयोगी जानकारियों के लिए हमारी वेबसाइट के साथ जुड़े रहे।

Tags : – Kl bank khulega, holiday hai kya, khula rahega, chalu, kal bank band hai, khula hai.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *