My11Circle Se Kaise Paise Kamaye – जानिए My11circle App के बारे में।

My 11 Circle App Se Kaise Paise Kamaye – नमस्कार दोस्तों, आपका  हमारी आधिकारिक वेबसाइट Careerbhaskar पर आपका स्वागत है। आज की इस पोस्ट में हम My11circle नाम के मोबाइल एप्लीकेशन की समीक्षा करेंगे, और जानेगे की कैसे आप My11circle app से कैसे पैसे कमा सकते है।

My11circle App Se paise kaise Kamaye
My11circle App Se paise kaise Kamaye

वैसे तो आपने My11circle App के बारे में सुना ही होगा और आप इसके बारे में कुछ प्रश्न पूछना चाहते होंगे, जैसे की My11circle App क्या है?, My11circle App से कैसे पैसे कमा सकते है?, क्या My11circle App रियल है की नहीं?, तो दोस्तों जानते है इन प्रश्नो के जवाब।


My11Circle App क्या है?

My11circle App एक ऑनलाइन Fantasy ऐप है जहां पर आप पैसे लगा कर पैसे कमा सकते है। इस App में आपको पैसे कमाने के लिए एक टीम बनानी पड़ती है, और कांटेस्ट ज्वाइन करना पड़ता है। इस टीम में आपको मैच में खेलने वाली दोनों टीमों से प्लेयर को सेलेक्ट करना पड़ता है। अगर आपके द्वारा चुने गए प्लेयर मैच में अच्छा परफॉर्म करते है तो आप कांटेस्ट जीत जाते है। और आपको प्रथम प्राइज की राशि मिल जाती है।

यहां से App डाउनलोड करें और पाए 1500+ रुपए तक का cash बोनस।

My11Circle Review:




इस एप्लिकेशन के माध्यम से, आप ऑनलाइन Fantasy लीग खेलकर पैसे कमा सकते हैं। तो दोस्तों अब जानते है की कैसे आप My11Circle App में रजिस्ट्रेशन कर के पैसे कमा सकते है।

My11Circle App में कैसे रजिस्ट्रेशन करे?

  • सबसे पहले My11Circle आप निचे दी हुई लिंक से एप्लिकेशन इंस्टॉल करें।
  • एप्लिकेशन इंस्टॉल करने के बाद आप फ़ोन नंबर एवं Gmail ID से Sign Up करे।

My11Circle App से कैसे पैसे कमाए:




दोस्तों अगर आप My11Circle से पैसे कमाना चाहते है तो आपको Paid Competition ज्वाइन करने होंगे। अब जानते है Cricket Competition के लिए कैसे टीम बनाये और उसमे कैसे पार्टिसिपेट करे।

यहां से App डाउनलोड करें और पाए 1500+ रुपए तक का cash बोनस।

  • सबसे पहले My11Circle App खोलें।
  • इसके बाद दिखाई देने वाली list में से किसी भी आने मैच का चयन करें।
  • दोनों टीमों में से 11 खिलाड़ियों की एक टीम बनाएं। (टीम में आपको कम से कम 1 विकेटकीपर, 3 – 5 बल्लेबाज, 1 – 3 ऑलराउंडर और 2 – 4 गेंदबाज लेने होंगे।)
  • टीम सेलेक्ट करने के बाद अपनी My11Circle टीम के लिए एक कप्तान और उप-कप्तान सेलेक्ट करे।
  • मैच पूरा होने के बाद स्कोर देखे। अगर आपके द्वारा चुने हुए प्लेयर अच्छा परफॉर्म करते है तो आप प्रथम पुरस्कार पा सकते है।

Note:

  • कप्तान आपको मैच में उसके द्वारा प्रदर्शन के अनुसार 2X points देता है।
  • उप-कप्तान मैच में उसके द्वारा प्रदर्शन के अनुसार 1.5X points देता है।

ध्यान देने योग्य बिंदु:

  • यह ऐप Google Play Store में उपलब्ध नहीं है।
  • खेलने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष है।

यह भी पढ़े:

यदि आप किसी अन्य ऐप या वेबसाइट के बारे में जानना चाहते हैं, तो कमेंट करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *