MG Hector Origin Country – किस देश की कंपनी है ? | Complete Information

MG Hector Origin Country – नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है, हमारी ऑफिसियल वेबसाइट careerbhaskar.in में। आज की इस पोस्ट में हम देखेंगे की MG हेक्टर किस देश की कंपनी है। इस पोस्ट में हम यह भी देखेंगे की MG हेक्टर कंपनी चीन का है या नहीं। MG हेक्टर कंपनी की कब स्थापना हुई थी, इस कपनी के मालिक कौन है?  तो चलिए दोस्तों इस पोस्ट को आगे बढ़ाते हुए शुरू करते है।

MG Hector Origin Country
MG Hector Origin Country

आपसे आग्रह है की अगर आप MG हेक्टर  की पूरी जानकारी चाहते है, तो यह पोस्ट आखिरी तक पढ़े।

MG Hector के बारे में :

  • Name – MG Hector
  • CEO – Rajeev Chaba
  • Founder  – Cecil Kimber
  • Founded – 12 April 2006; 14 years ago
  • Headquarters – Marylebone, London, United Kingdom
  • Developer Country – United Kingdom

Need Help Tell us on Instagram – Click Here

MG Hector Company कौन से देश की है? ( Origin Country )




MG Hector बहुत ही प्रसिद्ध कंपनी है। इस कंपनी की शुरुवात सन 2006 में हुए थी। यह कंपनी वाहन आदि का निर्माण करती है। इस कंपनी की डेवलपर कंट्री की बात करे, तो वह United Kingdom है। इस कंपनी के वाहन बहुत ज्यादा प्रयोग किये जाते है।

YouTube चैनल Subscribe करे  Click Here
Telegram में जुड़ेClick Here
Instagram से संपर्क करे Click Here

क्या MG Hector चीन की कंपनी है ?

हमने अपने रिव्यु में पाया की MG Hector कंपनी यूनाइटेड किंगडम की  है। इस कंपनी का निर्माण United Kingdom में हुआ है। इसलिए हम कह सकते है कि यह चीन कि कंपनी नहीं है।

सारांश :-  हमने आपको MG Hector के बारे में सभी जानकारी उपलब्ध कराइ है। यदि आपको इसके बारे में और जानकारी चाहिए। तो आप हमें कमेंट द्वारा बता सकते है।

यह भी पढ़े:

Tags : – MG Hector origin country, MG Hector belongs to which country, MG Hector founder, MG Hector kis desh ki company hai, MG Hector Owner Name.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *