Fact on thieves : दोस्तों आज हम जानेंगे की दुनिया का ऐसा कौन सा देश है, जिसमे कोई भी अपराधी नहीं है।
दोस्तों पूरी दुनिया में अपराध बढ़ता जा रहा है, परन्तु एक ऐसा देश है, जिसमे की कोई अपराधी नहीं है। वहा की जेल खाली पड़ी रहती है।आप लोगो को भी यह सच नहीं लगेगा कि कोई ऐसा भी जेल हो सकता है । कि जिसमे कोई अपराधी ही नहीं होते है, वह पूरी तरह से खाली पड़े होते है। तो दोस्तों नीदरलैंड एक ऐसी जगह है, जहा की जेल पूरी तरह से खाली पड़ी हुए है। बल्कि नीदरलैंड ने नॉर्वे से कैदी लिए है, अपनी जेल में रखने के लिए क्युकी उनके खुदके पास कैदी नहीं है। यह बात बहुत लोगो के लिए अच्छी भी है और बुरी भी। नीदरलैंड में अपराधी नहीं अच्छी बात है, परन्तु वहा की जेल में काम करने वालो को अब कोई काम नहीं है। तो उनको वहा से निकला भी जा सकता है।

आश्चर्यजनक रूप से, नीदरलैंड एक ऐसा देश है। जिसमे सलाखों के पीछे डालने के लिए कोई नहीं है। 5 साल पहले, 2013 में, नीदरलैंड में केवल 19 कैदी थे। 2016 में प्रकाशित टेलीग्राफ यूके की रिपोर्ट के अनुसार, डच न्याय मंत्रालय ने सुझाव दिया कि अगले पांच वर्षों में समग्र अपराध में प्रति वर्ष 0.9 प्रतिशत की गिरावट आएगी।
नीदरलैंड में जेल बंद हो रही है, उसके क्या परिणाम हो सकते है :
- नीदरलैंड में जेल बंद होना एक अच्छी बात है, अगर सामाजिक तोर पर देखा जाए तो। जेल बंद होने से यह पता चलता है, कि वहा पर कोई भी अपराधी नहीं है।
- नीदरलैंड में जेल बंद होने के फायदे तो हे ही परन्तु नुकसान भी है। जेल बंद होने से बहुत सारे लोगो की नौकरिया भी जा सकती है।
जेल बंद होने का मतलब हो सकता है, कि लगभग 2,000 से भी अधिक लोग अपनी नौकरी खो देंगे और उनमें से केवल 700 को ही सरकार द्वारा चलाए गई, किसी और अन्य संसथान में ट्रांसफर( स्थानांतरित) किया जाएगा । हालाँकि, निर्णय का यह भी अर्थ होगा, कि वहा की सरकार सफल हुए अपराध मुक्त देश बनाने में।
नॉर्वे से कैदियों को क्यों आयात करना :
खाली जेलों का मुद्दा एक ऐसे बिंदु पर पहुंच गया है, जहां पिछले साल, नीदरलैंड को अपनी सुविधाओं और व्यवस्था को चालू रखने के लिए नॉर्वे से कैदियों को आयात करना पड़ा था। नए केदियो के लिए एक डिवाइस का प्रयोग किया गया। जिसकी मदद से वह घूम भी सकते है तथा काम भी कर सकते है । पुराने समय में केदियो को सिर्फ जेल में रखा जाता था, जिससे की वह दिन भर खाली बैठे ही रहते थे।
पेरो में बांधे जाने वाला एक बेल्ट या उसे एक प्रकार का ट्रैकिंग डिवाइस भी बोल सकते है। यदि कोई अपराधी अपनी सीमा से बाहर जाता है, तो पुलिस को उस डिवाइस की मदद से सुचना मिल जाती है। इस डिवाइस की मदद से अपराधी को खुला छोड़ सकते है, जिससे की वह काम भी कर सकता है। इस डिवाइस की मदद से किसी भी कैदी को जेल में रखने की कोई जरुरत नहीं है।
अधिक जानकारी के लिए हमारा Telegram ग्रुप ज्वाइन करे।