PCP Digital Earning App Real or Fake – नमस्कार स्वागत है आपका हमारी official वेबसाइट Career Bhaskar पर। बहुत दिनों से हमारे पास PCP Digital App के बारे में कमेंट आ रहे थे। लोग जानना चाहते है की यह app रियल है की नहीं। तो अगर आप भी इस App के बारे में जानना चाहते है तो आपके लिए यह पोस्ट काफी फायदेमंद होने वाली है। तो जानते है PCPDigital Earning App के बारे में।

अगर आप सच में PCP Digital Earning App या site के बारे में जानना चाहते है यह पोस्ट आखिरी तक जरूर पढ़े। एवं जब आप उस app के बारे में जान ले तो अपना feedback कमेंट बॉक्स में दे। आपका feedback अनेको लोगो को मदद करेगा जो PCP Digital App के बारे में नहीं जानते। तो सबसे पहले जानते है, PCP Digital Earning App के बारे में, फिर जानेगे की वह App रियल है या नहीं।
Need Help Tell us on Instagram : – Click Here
PCP Digital Earning App क्या है?
आपने अपने दोस्तों या किसी विज्ञापन में PCP Digital App के बारे में सुना होगा। जो यह दावा करता है की आप उस app में काम कर पैसे कमा सकते है। उसमे अगर आप free वाला प्लान लेते है तो आप थोड़े बहुत रूपए ही कमा सकते है, और Premium प्लान में ज्यादा पैसे कमा सकते है। वह app यह दावा करता है की आप उस App पर पैसे जमा करे फिर उसके डेली के टास्क कम्पलीट करे, जिसके बाद आप रोज़ाना के हज़ारो रूपए कमा सकते है, और निकाल सकते है। तो अब जानते है PCP Digital Earning App रियल है या फेक।
Fake App Link : – https://www.pcpdigital.vip/index.html#/pages/my/…………
नोट : – दोस्तों आज हमने PCP Digital App का रिव्यु किया है, जिसकी लिंक ऊपर दी गयी है।
हम उस App या वेबसाइट को अपने रीडर्स को recommend नहीं करते है, क्योकि उसमे धोखा होने की बहुत ज्यादा सम्भावना है।
PCP Digital Earning App रियल है या Fake:
जब हमें उस App के बारे में पता चला तो हमने उस App का रिव्यु किया और पाया की वह App पूरी तरह से fake है। उसके असुरक्षित होने के बहुत कारण है, जैसे की वह App ठीक तरह से बना नहीं है। उस App में जो भी काम कराया जा रहा है उसकी पूरी जानकारी वहा मौजूद नहीं है, उसके owner के बारे में पूरी जानकारी नहीं दी गयी है एवं ऐसे बहुत से कारन है जिसकी वजह से वह app सुरक्षित नहीं है। दोस्तों हम आपको वह App बिलकुल भी recommend नहीं करेंगे क्योकि उसमे आपके साथ धोखा होने की सम्पूर्ण सम्भावना है।
उस app में हमने जो खामिया पायी है वह हम आपको बताते है।
- PCP Digital Earning App में जो काम करवाया जा रहा है, उस काम क़ि पूरी डिटेल्स उस App में बताई नहीं गयी है।
- दोस्तों वह Application कुछ महीने पुराना है। इसलिए उसमे धोखा होने की सम्भावना है।
- PCP Digital Earning App काफी आकर्षक प्लान देता है, जो की बिलकुल भी ठीक नहीं है। क्योकि कोई भी वेबसाइट बस आपको क्लिक करने और चलने के हज़ारो रूपए नहीं दे सकती।
- अगर आप PCP Digital Earning App के डेवलपर से contact करना चाहते है तो वह करना पॉसिबल नहीं है, क्योकि PCP Digital App ने अपने developer की या owner की जानकारी नहीं दी है।
- जब हमने PCP Digital Earning App को रिव्यु किया तो हमे उसमे कोई भी रजिस्ट्रेशन डिटेल्स नहीं मिली। इसलिए यह उसके अस्तित्व पर सवाल खड़ा करता है।
- अगर आपके साथ PCP Digital Earning App में कोई धोखाधड़ी हो जाती है तो उसकी ज़िम्मेदारी कौन लेगा। क्योकि उस Application में कोई कांटेक्ट इनफार्मेशन नहीं दी गयी है।
Need Help Tell us on Instagram : – Click Here
तो हमारे रिव्यु के अनुसार PCP Digital App बिलकुल भी सुरक्षित नहीं है, वह Scam है। इसलिए हम आपको उस App में पैसे add के लिए बिलकुल भी नहीं बोलेगे। अगर आप उस App को use करना चाहते है तो फ्री वाले प्लान पर ही उसे चलाये।
Note – बहुत से ऐसे ब्लॉग वाले है जो PCP Digital App एवं pcpdigital.vip site को रियल बोल रहे है, और उनका referral use करके app डाउनलोड करने का बोल रहे है। ऐसे में अगर App आपके पैसे लेकर भाग जाता है तो उसकी ज़िम्मेदारी क्या वह ज़िम्मेदारी लेंगे। यह ध्यान में रखकर ही आप पैसे उस app में add करे।
YouTube चैनल Subscribe करे | Click Here |
Telegram में जुड़े | Click Here |
Instagram से संपर्क करे | Click Here |
Also Read : –
- CarePlix Vitals App Real or Fake | Complete Review
- Commission Clubs Earning App Real or Fake | Complete Review
- Profit Now Earning App Real or Fake | Complete Review
- SYW Earning App Real or Fake | Complete Review
- TNAA8 Earning App Real or Fake | Complete Review
यदि आप किसी अन्य ऐप या वेबसाइट के बारे में जानना चाहते हैं, तो कमेंट करें।
Tags : – PCP Digital App Scam ke baare me, grabbing scam, order, payment processing, withdrawal problem, banglore, app founder, customer service, quora, Wikipedia, authentic or not, Legit or not, genuine or not, crack, hack, download, complaints, legal, details, contact number, complain, launch date, owner, in Hindi, amazon, flipkart, myntra, shopclues.