Scholarship

Central Sector Scholarship Scheme | Complete Information

Scholarship – केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली अनेक स्कालरशिप योजनाओ में से एक योजना Central Sector Scheme of Scholarship for College and University Students जिसे Central Sector Scholarship के नाम से भी जाना जाता है। इस scholarship scheme को भारत सरकार के Ministry of Human Resource Development के तहत उच्च शिक्षा विभाग द्वारा चलाया जा रहा है। इस scholarship का उद्देश्य मध्यम एवं गरीबी रेखा के निचे आने वाले मेधावी vidhyarthiyo  को आर्थिक सहायता प्रदान करना है।

Central Sector Scholarship

अगर आप भी मेधावी छात्रों में आते है एवं इस छात्रवत्ति के लिए आवेदन करने का सोच रहे है तो आपके लिए यह पोस्ट काफी फायदेमंद होने वाली है। आज की इस पोस्ट में हम आपको बतायेगे की यह Scholarship किसके द्वारा दी जा रही है ?, इस छात्रवत्ति का उद्देश्य क्या है ?, scholarship का लाभ और राशि क्या है ?, इस scolarship के लिए क्या नियम और शर्ते है? एवं इस scholarship के लिए कौन आवेदन कर सकता है ?, 

ऐसी ही जानकारियो के लिए हमारे Whats App ग्रुप से जुड़े।

आप भी इस स्कालरशिप स्कीम के लिए आवेदन करना चाहते है तो आप निचे दी गयी link से Central Sector Scholarship के लिए अप्लाई कर सकते है।

About Central Sector scholarship Scheme:

Central Sector scholarship को 2008 में Department of Higher Education के द्वारा शुरू किया गया था। इस योजना का मुख्य उद्देश्य मेधावी छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है, ताकि वह उच्च अध्ययन करते वक़्त अपने दैनिक खर्चों को पूरा कर सके।

Who is offering Central Sector scholarship Scheme? (यह स्कॉलरशिप किसके द्वारा दी जा रही है?)

यह स्कॉलरशिप Department of Higher Education under the Ministry of Human Resource Development, के द्वारा प्रदान की जा रही है।

Benefits of Central Sector scholarship? (Central Sector scholarship के लाभ क्या है?)

इस छात्रवत्ति के लिए चुने गए छात्रों को आर्थिक मदद करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएंगी। यह मदद छात्र की शिक्षा के स्तर के आधार पर अलग-अलग होंगी।

  • At Graduation Level :- 10,000/- रूपए प्रति साल, 3 वर्ष तक।
  • At Post-Graduation Level :- 20,000/- रूपए प्रति वर्ष।
  • For 5-year professional courses :- 20,000/- रूपए प्रति वर्ष, (जो की 4 वें और 5 वें वर्ष में प्रदान किया जाएगा)।

छात्रों को हर वर्ष इस स्कालरशिप को Renew करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा एवं अगर छात्र B.Tech और B.E. जैसे तकनीकी पाठ्यक्रमों में पढ़ रहे है तो उन्हें (Graduation Level) तक छात्रवृत्ति प्राप्त होगी।

Who can apply for Central Sector Scholarship? (इस छात्रवृत्ति के लिए पात्रता क्या है?)

इस स्कालरशिप के लिए वही आवेदन कर सकता है, जो बताई गयी पात्रताओं को पूरा कर सके:-

  • Central Sector Scholarship के लिए वही विद्यार्थी आवेदन कर सकते है, जिनके 12वीं कक्षा या संबंधित राज्य बोर्ड परीक्षा मे 80 प्रतिशत से ऊपर हो।
  • Pursuing regular course (not correspondence or distance mode)
  • आवेदक की पारिवारिक वार्षिक आय (Annual Family Income) 8 लाख रूपए से कम होनी चाहिए।
  • इस छात्रवत्ति के लिए वह आवेदन कर सकते है, जो कोई अन्य छात्रवृत्ति प्राप्त नहीं कर रहा हो।
  • Diploma करने वाले छात्र इस योजना के लिए पत्र नहीं है।

Required Documents for Central Sector Scholarship? (इस छात्रवृत्ति के लिए आवश्यक दस्तावेज)

सेंट्रल सेक्टर स्कॉलरशिप के लिए आपके पास यह आव्यश्यक दस्तावेज होना बहुत जरूरी है-

  • आवेदक का पहचान पात्र – (Aadhar Card, Voter ID, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, या पासपोर्ट)
  • पासपोर्ट साइज फोटो।
  • कक्षा 12 वीं की मार्कशीट।
  • आय प्रमाण पत्र।

Terms and Conditions for Central Sector Scholarship? (सेंट्रल सेक्टर स्कालरशिप के लिए नियम और शर्तें)

अगर आप सेंट्रल सेक्टर स्कालरशिप के लिए आवेदन करने चाहते है तो आपको निम्न नियम और शर्ते को ध्यान में रखना होगा।

  • आवेदक के 12वी कक्षा में 80% या इससे ज्यादा प्रतिशत होने चाहिए, और उसकी पारिवारिक आय 8,00,000 रु से कम हो।
  • इस छात्रवत्ति को Science, Commerce और Humanities Stream के विद्यार्थियों को 3: 2: 1 के अनुपात में छात्रवत्ति दी जाएगी।
  • इसके लिए केवल वही छात्र आवेदन कर सकते है जो कोई अन्य स्कालरशिप को प्राप्त नहीं कर रहे हो।
  • आवेदक को ऑनलाइन भरे हुए स्कालरशिप फॉर्म को संस्थान और संबंधित राज्य शिक्षा बोर्ड द्वारा सत्यापित करवाना होंगा अन्यथा आवेदन को स्वीकार्य नहीं किया जायेगा।

Selection criteria for Central Sector Scholarship? (सेंट्रल सेक्टर स्कालरशिप के लिए चयन मापदंड क्या हैं?)

इस छात्रवत्ति में छात्रों को Merit सूची के आधार पर चुना जाएगा। उम्मीदवारों के आवेदन दो अलग-अलग स्तरों पर सत्यापित किए जाएंगे, जैसे-

  • राज्य शिक्षा बोर्ड द्वारा।
  • संस्थान द्वारा जहां छात्र अध्ययन कर रहे है।

Apply for Central Sector scholarship? (सेंट्रल सेक्टर स्कॉलरशिप के लिए कैसे अप्लाई करे?)

इच्छुक उम्मीदवार निचे दिए Steps को फॉलो करके इस Scholarship के लिए आवेदन कर सकते हैं।

  1. National Scholarship Portal (NSP) के homepage पर जाएं और ‘New Registration’ पर click करें।
  2. गाइडलाइन्स को पढ़ें, और ‘Continue‘ पर click करे।
  3. दिए गए Options मे से स्कॉलरशिप की श्रेणी, स्कीम का प्रकार, State of Domicile, आवेदक का नाम, जन्म तिथि, ईमेल ID, मोबाइल नंबर लिखें।
  4. ऊपर बताई हुई जानकारी भरने के बाद Bank विवरण भरे।
  5. पहचान के रूप में Aadhar या Bank Account संख्या का चयन करें और ‘Register’ बटन पर click करें।
  6. इतना करने के बाद आपके Mobile Number को OTP द्वारा verify किया जाएगा। आप उस OTP (One Time Password) का उपयोग करके log in करें और फॉर्म भरें।
  7. फॉर्म भरने के बाद एक ‘Application ID’ और ‘Password’ Generate होगा। भविष्य के संदर्भों के लिए उत्पन्न ID और पासवर्ड को संभल कर रखे।

Note :- सभी आवेदनकर्ताओ को सलाह दी जाती है कि वे form को सही भरें, एक बार फॉर्म सबमिट करने के बाद उसमे कोई बदलाव नहीं किया जा सकता है।

Scholarship Related Important Links –

  • Central Sector स्कालरशिप मे अप्लाई करने के लिए क्लिक करे – Click Here
  • Scholarship Notification:- Click Here
  • Original Website:- Click Here

Scholarship से सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए निचे दिए हुए संपर्क सूत्रों का उपयोग करे।

  • Phone: 0120-6619540
  • Email: helpdesk@nsp.gov.in

For information of Latest Earning Apps Join  Our Telegram Group

Please include a message in our Comment Box if you have any other query or wish to share your experience or suggestions with us. We are looking forward to helping you.

Also Read :

Career Bhaskar

Recent Posts

रमी गेम खेलने के मानसिक प्रभाव: स्ट्रेस से छुटकारा पाएं

आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में, हम सभी कभी-कभी अपने मानसिक स्वास्थ्य को लेकर चिंतित… Read More

3 weeks ago

PayUp साइट के बारे में जानिए यहाँ, पूरी जानकारी!

आज हम बात करने वाले है एक ऐसी वेबसाइट के बारे में जो ये दावा… Read More

3 weeks ago

Friends Income Real or Fake | Latest News

In the time of vast landscape of online opportunities, a platform named "Friends Income" at… Read More

3 weeks ago

Death Clock के बारे में पूरी जानकारी, जानिए यहाँ!

आज के पोस्ट में हम Death Clock के बारे में जानेंगे, और यह देखेंगे कि… Read More

3 weeks ago

जानिए भोपाल में आयोजित होने वाले वन मेला के बारे में

Bhopal Van Mela 2024 :- आज से शुरू होने वाला है भोपाल में भोपाल वन… Read More

2 months ago

[जानिए] छत्रपति शिवाजी के गुरु कौन थे? | Shivaji Ke Guru Kaun the

दोस्तों आज हम आपको छत्रपति शिवाजी से जुडी कुछ जरुरी बाते बतायेगे एवं यह भी… Read More

2 years ago